पीयर एजूटेकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक्


 पीयर एजूटेकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक्


बांदा संवाददाता।किशोर स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति लोगो को अब पीयर एजुकेटर जागरूक करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजकीय महिला विद्यालय में गठितयूथ फ्रेंडली क्लब के अतंर्गत 25 पीयर एजुकेटर के दो दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत हुई। पीयर एजुकेटर अपनेआस-पास के अन्य किशोर-किशोरियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूक लायेंगे।

प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवको ंको स्वास्थ्य के प्रति प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण के बाद अन्य साथियों को भी जागरूक करेंगे। इसके बाद यह लोग अपने आसपास के लोगों को स्वास्थ्य व स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिससे कि आमजन में स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि सिफ्सा के सहयोग से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत अतर्रा डिग्री कालेज व राजकीय महिला डिग्री कालेज के 25-25 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। इसलिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संचालन कर रहीं प्रवक्ता डा. सबीहा रहमानी ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, चोट, दुर्घटना, हिंसा, नशाखोरी से बचाव, असंक्रामक रोग, माहवारी स्वच्छता आदि के बारे जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमार सिंह, एम के तिवारी सहित कालेज के डा. अस्तुतिवर्मा, डा. अंकिता तिवारी व एनएसएस छात्राएं उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र