गर्मी आते ही पानी की हुई किल्लत बूंद बूंद को तरसे मव ई बुजुर्ग गांव के ग्रामीण

 गर्मी आते ही  पानी की हुई किल्लत बूंद बूंद को तरसे  मव ई बुजुर्ग गांव के ग्रामीण   




बांदा -  जनपद के बड़ोखर खुर्द ब्लाक के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में 4 दिनों से पेयजल सप्लाई लाइन खराब होने से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे पेयजल का भारी संकट खड़ा हो गया है  ,। आपको बता दें कि गांव में हैंडपंप तो है मगर उनसे फ्लोराइड खारा पानी निकल रहा है जो पीने लायक नहीं है   अगर कोई फ्लोराइड खारा पानी पीते हैं तो बीमारी का शिकार भी हो जातें हैं  गांव के बाहर 1 किलोमीटर दूर बरमबाबा स्थान से लोग पैदल चलकर पीने का पानी लेकर आते हैं  ग्राम पंचायत की तरफ से भी अभी तक टैंकर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है  ,कागजों में तो लोगों को टैंकर का पानी जरूर मिल रहा है मगर हकीकत में कुछ भी नहीं हो रहा , जल संस्थान के जेई से फोन करके  जानकारी ली गई तो बताया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रोड बनाने वाले लोग पाइप लाइन तोड़ दी है 

चार दिनों से पेयजल पाइप लाइन  खराब पड़ी हुई है  बनवाया जा रहा है  जैसे ही बन जायेगी लोगो को पानी मिलेगा ।

अब देखना यह है कि इस समस्या का जिम्मेदार अधिकारी कब संज्ञान लेते है।

टिप्पणियाँ