आगामी होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा दल ने प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी
फतेहपुर।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि आगामी होली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा सचल दल आज मिलावटी खाद्य पदार्थों विशेषकर खोया, तेल पदार्थ, वनस्पति घी, चिप्स, पापड़ी, नमकीन, बेसन एवं मैदा आदि मिलावटी खाद्य वस्तुओं के विक्रय की रोकथाम हेतु अभिहित अधिकारी के निर्देशन डी0पी0 सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी0एल यादव के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया । आबूनगर स्थित बबली स्वीट हॉउस से खोया का एक नमूना, जोनिहा चौराहा स्थित कृष्णा स्वीट हॉउस से खोया का नमूना, सहबाजपुर स्थित रामशंकर एवं शिवशंकर के प्रतिष्ठान से खोया का एक -एक नमूना लिया गया कुल 05 प्रतिष्ठानों से 05 नमूना संग्रहित करके जांच हेतु खाद्य विश्लेषक हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये जा रहे है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अधीन अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर खाद्य सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए0के0 सिंह, महेन्द्र कुमार, रविशंकर कुशवाहा एवं रामबाबू उपस्थित रहे ।