सड़क हादसे में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम

 सड़क हादसे में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम



फतेहपुर। विगत दो दिन पूर्व थरियांव के सामने एनएच-2 में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया था जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी जब कि एक दर्जन घायल हो गये थे जिनमें आधा दर्जन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया था वही अन्य घायलों को इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था वही इलाज के दौरान 65 वर्षीय घायल ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देहुली गांव निवासी बब्बन की पुत्री अरूणा देवी की तबियत ठीक हो जाने पर परिजनों ने मन्नत मांगी थी जिस पर एक दर्जन से अधिक परिवार वाले पिकअप में बैठकर खखरेरू थाने के अन्तर्गत मंदिर दर्शन को जा रहे थे तभी थाने के ठीक सामने एनएच-2 में पीछे से आ रही चार पहिया ने टक्कर मार दिया था जिसमें गया प्रसाद की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये थे वही आधा दर्जन से अधिक घायल श्रद्धालुओं को कानपुर के लिये रेफर कर दिया था वही वृद्ध होरी लाल पुत्र स्व0 बद्री सहित अन्य लोगों को सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था देर शाम हालत बिगड़ने पर परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


जिला कारागार बंदी रक्षक की हार्टअटैक से मौत


फतेहपुर। जिला कारागार में एक वर्ष पूर्व स्थानान्तरण होकर आये 55 वर्षीय जिला कारागार बंदी रक्षक सिपाही की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ जाने पर जेल प्रशासन उसे लेकर जिला चिकित्सालय लाये जहॉ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जनपद सिद्धार्थ नगर के थाना सिमरेवा खालिसपुर खुर्द थाना मोहना निवासी उत्तम पाण्डेय का पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय जो आजमगढ़ जिला कारागार में तैनात थे एक पूर्व ही जनपद फतेहपुर के कारागार में आये थे। आज सुबह अचानक घर पर ही तबियत बिगड़ जाने पर जेल प्रशासन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही चिकित्सक के अनुसार ओम प्रकाश पाण्डेय की हृदयगति रूकने से मौत हुई है। शव को जिला चिकित्सालय के मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया गया है और उनके परिजनोें को सूचना दे दी गई है।


सड़क हादसे में महिला की मौत


फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम गोधरौली एनएच-2 में मंगलवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 27 वर्षीय महिला की मौत हो गयी वही पति मामूली तौर पर चोटहिल हुआ है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबेपुर गांव निवासी दिलीप अपनी पत्नी गीता देवी के साथ बाइक द्वारा औंग थानार्न्तगत रिश्तेदारी में आ रहा था, बाइक जैसे ही गोधरौली के समीप हाइवे पर पहुंची इसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसके फलस्वरूप गीता देवी की मौत हो गयी जबकि पति घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।


वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत


फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 25 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना रूरा गांव भिखना मुरैयापुरा निवासी मेवालाल पुत्र कृपाशंकर जो औंग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सीमेन्ट फैक्ट्री में काम करता था देर रात वह मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था जब वह रानीपुर के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया।


मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाह व सहिली गांव बीच देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जहॉ बाइक सवार की मौत हो गयी वही एक घायल हो गया जिसें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के सीयाडी गांव निवासी सत्यनारायण का 23 वर्षीय पुत्र विष्णु अपने रिश्तेदार रवि पुत्र बुधराज निवासी अस्ता थाना मलवा के यहॉ आया था और दोनों बाइक से कही जा रहे थे जब ये लोग गाजीपुर थाने के शाह व सहिली गांव के पास पहुंचे तो इसी बीच अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से विष्णु की मौके पर मौत हो गयी वही रवि घायल हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वही पुलिस ने जिला चिकित्सालय के मर्च्युरी हाउस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


मार्ग दुर्घटनाओं में तीन घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ललौली कस्बा बहुआ निवासी जगरूप का 30 वर्षीय पुत्र शिवदत्त जो आज दोपहर शहर की ओर आ रहा था बताते है कि गाजीपुर थाने के शाह के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के अकबरगंज निवासी अमर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र दिलीप व सुल्तानपुर कस्बा निवासी 48 वर्षीय हरिश्चन्द्र मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र