महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में लगा भक्तों का ताता
कल शाम से ही परिक्रमा करने वाले भक्तों का हूजूम घरों से निकलकर पहुंचा शिवालयों तक
भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान हुआ फतेहपुर।
फतेहपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर स्थित तांबेश्वर मंदिर तथा विभिन्न शिवालयों में भक्तों का ताता लगा रहा है वही जनपद में थवई स्वर, जागेश्वर तथा अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली इस दौरान देखा गया कि अपने इष्ट देवता की आराधना के लिए लोग पैदल परिक्रमा तथा लेट कर परिक्रमा के माध्यम से अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए भारी संख्या में कल रात्रि से ही अपने घरों से निकल कर शिवालयों की तरफ शिव जयकारों के साथ आगे बढ़ते दिखाई दिए। जनपद में स्थित तांबेश्वर, थवई स्वर, जागेश्वर मंदिर में भारी मात्रा में भक्तों ने विधि विधान से हवन पूजन कर अपने इष्ट देवता को मनाते हुए शिवालयों में लगे भव्य मेले का आनंद उठाया। शिवालयों की विभिन्न रास्तों पर पुलिस की कड़ी निगरानी में लोग अपने आप को सुरक्षित तो महसूस कर रहे थे किन्तु भक्तों की भारी भीड़ से पुलिस कर्मियों को खांसा मशक्कत करना पड़ा, वही शिवालयों में भक्तों द्वारा जगह-जगह किए गए भंडारों से न सिर्फ दर्शनार्थियों को बल्कि आने जाने वाले राहगीरों ने भी प्रसाद ग्रहण कर शिव जी के जयकारे लगाए। वही तांबेश्वर मंदिर में भव्य मेले का आयोजन हुआ जहां भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान भक्तों की भीड़ इस कदर बढ़ गई कि लोगों को एक दूसरे की धक्का-मुक्की भी सहनी पड़ी। किंतु फिर भी भक्तों का मनोबल अपने इष्ट को देखने के लिए ऊंचा रहा और जोश और खरोश के साथ सभी भक्तों द्वारा बारी बारी से विधिवत भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई इसके बाद भक्तों ने भंडारों में प्रसाद चख भव्य मेले में अपनी जरूरतों का सामान भी खरीदा इस दौरान सभी भक्तगण काफी हर्षोल्लासित दिखे।