विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपद स्तरीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपद स्तरीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान बक सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में 02 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक, दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक चलाया जाएगा । अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर/स्थानीय निकाय, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि एवं सिंचाई, पशुपालन, दिव्यांग  सशक्तिकरण विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उद्यान विभाग सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करे । उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पंचायती राज विभाग और शहरी स्तर पर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, गंदे तालाबो को चिन्हित कर साफ सफाई कराये । आंगनबाड़ी कार्यकर्ती घर-घर जाकर 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों अथवा क्षय रोग के लक्षणों वाले व्यक्ति पाए जाने पर घर के प्रमुख जगह पर स्टीकर लगाए और बीमार व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये साथ ही बुखार पीड़ितों की सूची, आई0एल0आई0 रोगियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहाँ घरों के भीतर मच्छरों  के प्रजनन पाया गया हो की सूची बनाकर संबंधित को उपलब्ध कराए । उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि माइक्रोप्लान बनाकर कार्य सम्पन्न कराये । उन्होंने संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फागिंग, जल भराव, उथले हैंडपंपों का  का चिन्हीकरण करा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर एंटीलारवा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस/उपजिलाधिकारी सदर श्री नवनीत सेहरा, प्रशिक्षु आईएएस/जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री निधि बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, सीएमएस महिला डॉ0 रेखारानी, जिला मलेरिया अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ