यूथ आईकॉन ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को वितरित की चिकन पॉक्स की निशुल्क दवाएं
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा हथगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कसरांव के 285,प्राथमिक विद्यालय गोहटीपुर के 45,प्राथमिक विद्यालय बेहटापर के 45 व कम्पोजिट विद्यालय पलिया बुजुर्ग के 271 कुल 646 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि दी गई।डॉ अनुराग द्वारा संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु पालीथीन के प्रयोग को रोकने हेतु इकॉब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रोशन सिंह,मुकेश चंद्र,चंद्र कुमार, अशरफ अली,सुरेंद्र पाल सहित जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले अनीस भाई व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।