ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में होली मिलन समारोह संपन्न
बिंदकी (फतेहपुर)।बिंदकी नगर के मुगल रोड स्थित काशी कनफ्लेक्स में ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में होली मिलन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फूलों की होली मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने देखकर लुफ्त उठाया अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज ने कहा कि संगठित परिवार से खुशहाली रहती है और समाज का उज्जवल भविष्य रहता है इस मौके पर ब्राहमण समाज के सुधीर त्रिपाठी मुल्लन मिश्रा दिल्ली से पधारे आलोक दुबे भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे अतुल दुबे दिनेश तिवारी राकेश द्विवेदी अतुल मिश्रा मुदित मिश्रा सोमदत्त द्विवेदी अरुण द्विवेदी सर्वेश विनोद द्विवेदी विभु शुक्ला सहित भारी तादाद में ब्राम्हण समाज के लोग मौजूद थे।