उत्तर प्रदेश में टीकाकरण से छूटे साढ़े आठ लाख बच्चों को लगेंगे टीके, सात से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष अभियान

 उत्तर प्रदेश में टीकाकरण से छूटे साढ़े आठ लाख बच्चों को लगेंगे टीके, सात से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष अभियान



न्यूज़।कोरोना संक्रमण के कारण बच्चे वैक्सीन लगवाने से छूट गए हैं। ऐसे करीब साढ़े आठ लाख बच्चों को अभी तक चिन्हित किया गया है। सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष शुरू किया जा रहा है और उसमें इन बच्चों को विशेष रूप से वैक्सीन लगाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों के साथ-साथ नवजात शिशु से लेकर दो वर्ष की उम्र के कुल 1.10 करोड़ बच्चों को भी अभियान के तहत वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की मदद से टीका लगवाने से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। अब तक साढ़े आठ लाख बच्चे चिन्हित हो चुके हैं और इन्हें वैक्सीन लगाने के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु से लेकर दो वर्ष की उम्र के कुल 1.10 करोड़ बच्चे हैं, जो उम्र के अनुसार अलग-अलग टीके लगाने के पात्र हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के साथ-साथ नियमित टीकाकरण अभियान पर भी अब पूरा फोकस किया जाएगा। मालूम हो कि बच्चों को बीसीजी हेपेटाइटिस बी व डीपीटी इत्यादि के टीके लगाए जाते हैं। वहीं 20 मार्च से पल्स पोलियो अभियान भी शुरू होगा।

टिप्पणियाँ