इलाज दौरान अधेड़ की मौत

 इलाज दौरान अधेड़ की मौत



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला आबूनगर में रविवार की दोपहर 45 वर्षीय अधेड़ ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया जिसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आबूनगर मोहल्ला निवासी स्व0 देशराज का पुत्र पप्पू जो शराब पीने का आदी था। बताते है कि रविवार की दोपहर उसने शराब में जहर मिलाकर पी लिया, कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहॉ इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। उधर सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सड़क हादसे में पेट्रोल पम्प मैनेजर की मौत


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर के समीप एनएच-2 में पिकअप में पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे पेट्रोल पम्प में मैनेजर के पद में तैनात 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव निवासी चन्द्रिका सिंह का पुत्र राम सिंह जो श्रीराम पेट्रोल पम्प में मैनेजर के पद पर तैनात था। बताते है कि देर शाम वह अपने अन्य दो साथी के साथ पिकअप से किसी काम से जा रहा था जैसे ही वाहन अल्लीपुर के समीप एनएच-2 में पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि साथ में बैठे अन्य दो लोगों को मामूल चोटे आई है। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिये जिल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।


ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अस्ती रेलवे क्रासिंग पार करते समय सोमवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अस्ती गांव निवासी स्व0 रामादीन का पुत्र मोतीलाल आज दोपहर शौंचक्रिया के लिये जा रहा था। बताते है कि जब वह अस्ती रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था उसी समय कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


युवती समेत दो ने लगाई फांसी


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत युवती समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी अमरजीत यादव की 18 वर्षीय पुत्री शिवांगी ने सोमवार की सुबह घर के अन्दर पंखे के हुक में अपने ही डुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता अमरजीत ने बताया कि उसकी असोथर थाना क्षेत्र के सरकण्डी गांव निवासी मानसिंह का पुत्र धनन्जय से शादी की बात चीत चल रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन तक तो धनन्जय उसकी पुत्री से अच्छे से बात करता था लेकिर बाद में वह उसके बदसलूकी करने लगा। आज सुबह घटना से पहले धनन्जय का फोन आया था उसी के बाद ही उसकी पुत्री ने घटना का अंजाम दे दिया है। मृतका के पिता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद वह उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा वर्मा चौराहा निवासी मदन लाला का 25 वर्षीय राहुल पाल जो शराब पीने का आदी था। आज सुबह वह अपनी मॉं कमलेश से पैसे मांग रहा था, इनकार कर देने पर उसने घर के अन्दर पंखे के हुक में अगौंछे से फांसी लगाकर जान दे दिया। वही सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया।


युवक को सर्प ने डसा


फतेहपुर। कौशम्बी जनपद में सोमवार की सुबह एक लगभग 17 वर्षीय किशोर को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के थाना साड़ गांव मडेपुर निवासी सुनील कुमार जो मूर्ति बेचने का काम करता है। बताते है कि गोरखपुर से मूर्ति बेचकर वापस आ रहा था और कौशाम्बी जनपद में रूककर आज सुबह जंगल शौंचक्रिया के लिये गया था इसी बीच उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। फतेहपुर जनपद करीब होने के कारण परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।


संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जीपीटी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी गोवर्धन लाल का 42 वर्षीय पुत्र रमेश जो जीपीटी कम्पनी में कर्मचारी के पद पर तैनात था उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सात पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद की चार थानों की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, जहानाबाद एक तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभं के तहत कार्यवाही की है।


गांजा के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ बाईपास के समीप गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राय साहब यादव अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर दिलीप कुमार पुत्र स्व0 साहू निवासी ग्राम उधन्नापुर थाना कोतवाली को एक किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र