बेकनगंज पुलिस की सूझ-बूझ से टली अप्रिय घटना
कानपुर।कल रात थाना बेकनगंज अंतर्गत मछली तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गयी,धीरे-धीरे आग इतनी विकराल हो गयी कि ट्रांसफार्मर से लगी हुई गुमटी की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।आग की सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर मो0 अतीफ और सब-इंस्पेक्टर आरिफ रज़ा मय फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुँचे।
बेकनगंज पुलिस ने सूझ-बूझ से सबसे पहले फायर स्टेशन को सूचना दी।फायर बिग्रेड की गाड़ियों के आने से पहले बेकनगंज पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग को बुझाने का हर सम्भव प्रयास किया।इसी गहमागहमी में जब तक आग बुझ पाती आग गुमटी में रखे गैस सिलेंडर में लग गयी और कुछ ही पलों में सिलेंडर के फटने से ऐसा धमाका हुआ कि मानो बम सा फटा हो फिर भी ये पुलिसकर्मी आग की बुझाने में लगे रहे और फिर जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।और एक अप्रिय घटना को होने से रोक किया।क्योंकि अगर आग पर काबू न पाया जाता तो आस-पास के मकान भी आग के चपेट में आ जाते।थाना बेकनगंज पुलिस ने ये साबित कर दिया कि इनके होने की वजह से ही लोग रात को चैन से सो पाते है,क्योंकि जब लोग रात को सोते है तो ये ही पुलिस कर्मी लोगो की हिफाज़त के लिए रातो दिन मौजूद रहते है।