रेलवे निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा, तेरह घायल

 रेलवे निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा, तेरह घायल


हादसे में एमडी, इंजीनियर व लोको पायलट समेत कर्मचारी घायल 

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबा का पुरवा के समीप चल रहे रेलवे कान्ट्रक्शन कार्य के समय मंगलवार की दोपहर ऊची टावर व इंजन की भिडन्त में एक दर्जन से अधिक रेलवे कान्ट्रक्शन में काम कर रहे एमडी, इंजीनियर, लोकोपायलट घायल हो गए। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने हडकम्प मच गया। तत्काल मौके में पहुची एम्बुलेन्स ने घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तरगत बाबा के पुरवा के समीप चल रहे रेलवे कान्ट्रक्शन के काम चल रहा हैं इसी बीच ऊची टावर में सवार होकर एक दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारी इलाहाबाद की ओर जा रहे थे वही इलाहाबाद की ओर से सीलिपर लेकर आ रहा इंजन से भिडन्त हो गयी जिसमें एमडी नसीम अख्तर पुत्र नुरूल रहमान 23 निवासी बीस बीघा थाना गाजल जिला मालदा बेस्ट बंगाल, सुनील यादव पुत्र सिंहराज 22 निवासी अतरहा थरियांव, प्रकाश पुत्र दुर्गा 35 निवासी पलवा सतना मध्य प्रदेश, जियाउलहक पुत्र ताऊद हुसैन 39 निवासी देवानी कोलकाता, सरकुलहक पुत्र मजदले 30 निवासी मालदा बेस्ट बंगाल, लोकोपायलट अवधेश कुमार पुत्र बलजोर सिंह 40 निवासी रहीमगंज लखनऊ, लोको पायलट घनश्याम सिंह पुत्र केशन सिंह 44 निवासी मथुरा, इजीनियर तनमेयदास 24 निवासी पश्चिम बंगाल, आइस अली पुत्र लाल मोहम्मद 19 निवासी बरछी थाना गंजुल जिला मालदाबाद, इजीनियर लिंगअप्पा निवासी कुरनौल साउथ, तहबुलहक पुत्र अमिनुलहक निवासी मालदा बेस्ट बंगाल, सुजीतपाल पुत्र बद्रीसिंह पाल निवासी कस्बा खागा, समरूल पुत्र तुराबअली 35 निवासी मालदा बेस्ट बंगाल घायल हो गये। घटना के बाद रेल प्रशासन में हडकम्प मच गया। तत्काल रेलवे अधिकारी मौके पर पहुचे और सभी घायलो को सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा तनमय दास की हालत गम्भीर बनी है। 

------------------------------------------------------------------------------------

दबोचा गया 25 हजार का इनामी अपराधी

-पिछले साल 2 फरवरी को पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था

फतेहपुर। कचहरी से पेशी के दौरान चकमा देकर पिछले साल से फरार हुए 25 हजार के इनामिया को गाजीपुर पुलिस ने दबोच लिया गया। पुलिस  को उसके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा भी मिला है। गाजीपुर थाने के बकरी गांव का शिवसरन उर्फ विक्रम उर्फ बजरंगी को इलाकई पुलिस ने औगासी घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे दो फरवरी 2021 को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट की पेशी लाया गया था। फरार अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम था। शिवसरन का हाल मुकाम असोथर थाने के विधातीपुर है। जिसे लिलरा मोड से औगासी घाट जाते वक्त दबोचा गया। उसके पास से गांजा भी मिला है। इनामिया के खिलाफ सदर कोतवाली में अभिरक्षा से भाग निकलने का अभियोग दर्ज हैं। डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ गाजीपुर और असोथर थाने में अभियोग दर्ज हैं। पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले इनामिया अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

-----------------------------------------------------------------------------------

सडक हादसे में बाइक सवार समेत दो घायल 

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर बस स्टैंड के समीप मंगलवार की दोपहर सडक पार कर रहे 40 वर्षीय युवक को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहा बाइक सवार की हालत नाजुक बनी है। जानकारी के अनुसार थरियाव थाना क्षेत्र के रमवा गांव निवासी रामऔतार का पुत्र सन्तोष जो गाजीपुर बस स्टैण्ड के स्थित टायर की दुकान में काम करता हैं आज दोपहर वह किसी काम से सडक पार कर रहा था इसी बीच सदर कोतवाली क्षेत्र के कसेरवा गांव निवासी विनोद का 30 वर्षीय पुत्र अतुल बाइक लेकर राधानगर की ओर जा रहा था तभी टक्कर हो गयी जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा बाइक सवार अतुल की हालत चिन्ताजनक देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। परन्तु परिजनो के न आने पर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 

------------------------------------------------------------------------------------

अनियत्रित कार पलटने से पांच घायल 

फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम आबापुर एनएचटू में मंगलवार की दोपहर अनियत्रित होकर चार पहिया वाहन पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बनारस जनपद के चन्दौली नवबतपुर बार्डर निवासी श्यामलाल जो ग्वालियर में बीएसएफ में तैनात है बताते है कि आज दोपहर उनकी पत्नी त्रिशा देवी 50 अपने 35 वर्षीय जितेन्द्र बहू दो बच्चो के साथ बैगानार से ग्वालियर जा रहे थे। वाहन जैसे ही थरियाव के आबापुर एनएचटू पर पहुची तभी अनियत्रित होकर पलट गयी जिससे त्रिशा देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जब कि बहू, बेटा व बच्चो को मामूली चोटे आयी सूचना पाकर घाटना स्थल पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुचाया। जहा महिला की हालत गम्भीर बनी है। 

------------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ