जया श्रीवास्तव का महिला व्यापार मंडल द्वारा किया गया स्वागत
जया श्रीवास्तव का हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है चयन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया गया सम्मान
बिंदकी फतेहपुर।हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन होने के बाद जया श्रीवास्तव का महिला व्यापार मंडल द्वारा फूल मालाओं से लादकर अंग वस्त्र भेंट कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जया श्रीवास्तव ने कहा कि अब महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है मेहनत से पढ़ाई कर महिलाएं आगे से आगे ऊंचाइयों में पहुंच सकती हैं।
मंगलवार की शाम को नगर के रामलीला मैदान के समीप महिला व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर के प्रतिष्ठान स्वाति इंटीरियर में हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त जया श्रीवास्तव का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया गया तथा प्रतीक चिन्ह दिया गया बताते चलें कि जया श्रीवास्तव नगर के ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर के समीप मंडी समिति मोड़ के पास की रहने वाली हैं और अपने कठिन परिश्रम तथा लगन से पढ़ाई कर उनका चयन हाईकोर्ट में इस समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है जिसको लेकर लगातार अपने बधाइयां दी जा रही हैं इसी क्रम में मंगलवार को महिला व्यापार मंडल द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जया श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर जया श्रीवास्तव ने कहा शिक्षा जीवन में उजाला लाता है शिक्षा के बिना जीवन अंधकार होता है निश्चित रूप से अब महिलाएं शिक्षित हो रही है और शिक्षित होकर अपने जीवन को सफल बनाने का काम कर रही है सभी को शिक्षित होना चाहिए ताकि जीवन में सफलता हासिल हो सके इस मौके पर जय श्रीवास्तव की मां रेखा श्रीवास्तव के अलावा व्यापार मंडल महिला की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर किरण सोनी संगीता श्रीवास्तव निशा आर्य डाली गुप्ता प्रीति गुप्ता अनुराधा गुप्ता सारिका गुप्ता अनीता गुप्ता इम्तियाज सिद्दीकी सुशील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।