भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम टेस्ट की बैठक संपन्न

 भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम  टेस्ट की बैठक संपन्न



फतेहपुर। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में धर्म सम्राट युग चेतना परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के पूर्व आशीर्वाद स्वरुप शर्मा रामा देवी बालिका इंटर कॉलेज देवीगंज फतेहपुर में होने वाली महाआरती का दिव्य कार्यक्रम फरवरी 20-22 से मां के प्रथम रविवार को इस माह मार्च के प्रथम रविवार को परम पूज्य गुरुवर की जन्मस्थली भद्रवाह भदवा में संपन्न कराई गई एवं फिलहाल आगे भी चलती रहेगी कार्यक्रम का प्रारंभ गुरुवर वह माता भगवती के दीप जयकारों से किया गया गुरुवर के जयकारे निर्भय सिंह भदोरिया तथा मां भगवती के दिव्य जयकारे शिवम त्रिपाठी के द्वारा लगवाए गए तत्पश्चात नित्य साधना क्रम अनुसार साधना संपन्न कर दिव्य कार्यक्रम का समापन किया गया समापन बेला पर बोलते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा फतेहपुर के जिला प्रभारी राम बिहारी शुक्ला ने कहा कि सतगुरु देव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज द्वारा मानव धर्म की मूल तीन धाराओं मानवता की रक्षा धर्म रक्षा एवं राष्ट्र रक्षा हेतु क्रमसा भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन 15 मई पंचानवे को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना 23 जनवरी 1997 को सता भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का पंजीकरण दिनांक 7 जून 2013 को किया जा चुका है तत्पश्चात भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा फतेहपुर के जिला अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि गुरुवर का उद्घोष है कि हर धर्म सत्कर्म गुरु और इष्ट का कभी भी त्याग मत करो इस पांचों का स्मरण करते रहोगे तो आपकी समस्याओं का समाधान स्वता मिलता चला जाएगा आगे उन्होंने जनसमूह को अवगत कराया कि दिनांक 1 मई 20 22 व 2 मई 20 22 को गुरुवर द्वारा पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में अति आवश्यक कार्यकर्ता बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी शिष्यों भक्तों की उपस्थिति अति आवश्यक होगी कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम पाल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश गुप्ता सर्वेश गुप्ता मेवालाल दीपावली राम बहादुर यादव अजय विजयपाल शशि गुप्ता गायत्री सिंह चौहान राजकुमारी तिवारी सहित कई सैकड़ा शिशु व भक्तों ने उपस्थित होकर मां गुरुवर की कृपा की प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ