मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत गेहूं खरीद को लेकर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत गेहूं खरीद को लेकर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



फतेहपुर।जनपद में मूल्य समर्थन योजनांतर्गत गेंहू खरीद(01 अप्रैल 2022 से खरीद प्रारम्भ) की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । वर्ष-2022 में गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु0 2015 प्रति कुन्तल है । उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारी अपने-अपने केन्द्रों की तैयारियां पूर्ण कर लें जिससे कि किसानो को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । गेंहू क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, छाया एवं पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, किसानों को गेंहू बेचने के लिए पंजीकृत कराने साथ ही इसका प्रचार प्रसार कराये ताकि ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण हो सके । प्रत्येक केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नामी मापक यंत्र, पंखा, छलना अवश्य रखे । उन्होंने बांट-माप अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी केन्द्रों के कांटा, बांट माप का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । किसानों के गेंहू खरीद में विचौलियों की संलिप्तता किसी भी दशा में नही होनी चाहिए । किसानों की उपज का भुगतान ससमय करें । सभी केन्द्रों पर बैनर, वाल पेंटिंग आदि करा दिए जाएं । उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायतवार किसानों की गेंहू की उपज की सूची बना ले जिसमे बेचने वाले किसानों को चिन्हित कर ले, हर हाल में बिना किसी समस्या के गेंहू खरीद का कार्य किया जाए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)  विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, डिप्टी आरमो, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम सहित केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र