अपराधी प्रवृति के 1 दर्जन से अधिक लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृति के 1 दर्जन से अधिक लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद की अलग-अलग थानों की पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, मलवा तीन, औंग दो, ललौली एक, असोथर दो तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने तीन लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


65 किग्रा गौ मांस समेत दो गिरफ्तार


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत चॉदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारते हुये गौ मांस बरामद करते हुये दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। 

जानकारी के अनुसार चॉदपुर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर गौरी औरा गांव में छापा मारते हुये मौके से पुलिस ने 65 किग्रा गौ मांस व उपकरण बरामद करते हुये मेराज खान व उसका भाई शादाब र्फ गुड्डू पुत्रगण फहीमद्दीन खान निवासी गौरी औरा को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेजा है।


सड़क हादसों में तीन घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारीपुर गांव निवासी विनोद कुमार की 40 वर्षीय पत्नी दयावती जंगल से घर आ रही थी जब वह सड़क पार करने लगी तो इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी 55 वर्षीय रामदास साइकिल से किसी काम से जा रहा था तभी गांव के समीप ही वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया जबकि शहर क्षेत्र के शादीपुर नाका निवासी स्व0 समरजीत का 35 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


अज्ञात चोरों ने लाखों की सरिया किया पार


फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा चौकी स्थित अरबीना ट्रेडर्स की सरिया सीमेंट की दुकान में बाहर रखी सरिया बीती रात अज्ञात चोरों ने ट्रक में लादकर फरार हो गये।जिसकी लिखित तहरीर मालिकानो ने पुलिस को दे दिया है।

खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत बहेरा चौकी स्थित अरबीना ट्रेडर्स की सरिया सीमेंट की दुकान में दिनांक 5 अपैल 2022 को भोर पहर समय लगभग तीन बजे अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर बंधी रखी सरिया को तोड़कर ट्रक में लादकर उठा ले गये। बताया जाता है कि रोज की भांति कल भी दुकान दार दुकान बन्द कर चले गए। और भोर के समय लगभग तीन ट्रक लगाकर अज्ञात चोर बंधी सरिया को तोड़कर उठा ले गये।उस ट्रक पर राजा रोड लाइन्स लिखा था। और बताया जाता है कि चोरों को 22 कुन्तल सरिया लोड करते समय घंटों लगे। और पुलिस की पिकेट ड्यूटी भी होती रहती है।फिरभी बेख़ौफ़ होकर लाखों का माल पार कर दिया।वही दुकान मालिक शाहरुख खान ने बताया कि घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दिया गया है। और सी सी टी वी कैमरे के आधार पर पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है। और इन्होंने बताया कि सरिया की कीमत लगभग एक लाख पैसठ हजार की थी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र