अपराधी प्रवृति के 19 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृति के 19 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत सोमवार की सुबह पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष एक, खागा कोतवाली प्रभारी चार, खखरेरू दो, सुल्तानपुर घोष एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी तीन, बकेवर एक, औंग एक, ललौली तीन, चॉदपुर दो, तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


गांजा के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत थरियांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थरियांव थाने के हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर राम शरण लोधी पुत्र मन्नी निवासी लतीफपुर थाना थरियांव को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।


सड़क हादसे में पीएसी जवान की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के जयराम नगर में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय पीएसी के जवान की मौत हो गई। सुबह जानकारी मिलने पर पीएसी कम्पाउण्ड में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद गांव बहेरा निवासी नरेन्द्र सिंह गौर का पुत्र विपिन सिंह गौर जो 12 बटालियन पीएसी में आरक्षित पद पर तैनात था। बताते है कि बीती रात वह टहलने निकला था तभी जयराम नगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। आज सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पीएसी कम्पाउण्ड में हड़कम्प मच गया जिस पर पीएसी के आलाधिकारी सदर अस्पताल मर्च्युरी पहुंचे, वही सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


अलग-अलग सड़क हादसों में कई घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के महोलिया गांव निवासी सुरेश का 20 वर्षीय पुत्र नरेश, श्रीपाल का 19 वर्षीय पुत्र महेश व संगम लाल का 40 वर्षीय पुत्र मिथलेश बीती रात बाइक से कही जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के उमरागेरिया गांव निवासी गया का 35 वर्षीय पुत्र बजरंगी बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया और वह घायल हो गया। इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी कामता का 40 वर्षीय पुत्र ओम नारायण व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी विनोद की 23 वर्षीय पत्नी फूलमती मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। वही हुसैनगंज थाने के ही सूदा का पुरवा गांव निवासी संतोष अपनी 35 वर्षीय पत्नी सीमा का बाइक में बैठाकर निमंत्रण पर जा रहा था। बाइक जैसे ही मिर्जापुर भिटारी के पास पहुंची तभी चलती बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


जमीनी रंजिश को लेकर तीन को पीट का किया लहुलूहान


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर 40 वर्षीय युवक को गांव के ही चार लोगों ने लाठी, डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया, बीच बचाव करने आए पुत्र व उसके चाचा को भी हमलवारों ने पीट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी रामऔतार का पुत्र कंधई आज दोपहर लगभग 12ः30 बजे बाइक द्वारा शाह कुछ सामान खरीदने आया था, वापस लौटते समय जब वह गांव के समीप पहुंचा तभी पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही विकास पुत्र रामसिंह, अनुज पुत्र लक्ष्मी नारायण, राहुल पुत्र उदयय समेत चार लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया, तभी शोर शराबा सुनकर कंधई का पुत्र आलोक व चाचा दुर्गेश बीच बचाव के लिये पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। पीड़ित जब शाह चौकी पहुंचे तो मौजूद चौकी इंचार्ज ने उन्हें डाटते डपटते थाने भेज दिया जिस पर घायल जब थाने पहुंचे तो वहॉ भी थानाध्यक्ष ने उन्हें डाटा डपटा, हलाकि एनसीआर की कार्यवाही करते हुये घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजा जहॉ इलाज के दौरान कंधई का भाई दुर्गेश ने बताया कि हमलावर ने थाने में ही बैठे है। मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नही कर रही है बल्कि उनके साथ बैठकर गप्प सड़ाका कर रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र