विद्युत चोरी करने के आरोप पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 विद्युत चोरी करने के आरोप पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


------ विद्युत विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप

बिंदकी फतेहपुर

विद्युत विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा नगर के चार मोहल्लों में बुधवार की सुबह छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसके चलते 22 लोग ऐसे मिले जिन्होंने मीटर से पहले अवैध कनेक्शन कर विद्युत चोरी कर रहे थे ऐसे लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया है

      बुधवार को विद्युत विभाग के एसडीओ आशीष सिंह तथा अवर अभियंता दीपेश गुप्ता के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की यह छापेमारी की कार्रवाई नगर के मोहल्ला मुगलाही, लंका रोड, केवटरा तथा किराना गली में की गई छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 22 लोग ऐसे मिले जो मीटर के पहले केबिल को काटकर दूसरा केबिल जोड़कर विद्युत चोरी कर रहे थे ऐसे 22 लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करवाया है बड़ी छापेमारी की कार्रवाई से विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा इस छापेमारी की कार्रवाई में एसडीओ विद्युत विभाग आशीष सिंह ने कहा यह छापेमारी की कार्रवाई लगातार प्रतिदिन जारी रहेगी जो लोग भी विद्युत चोरी करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ विद्युत चोरी करने का मुकदमा दर्ज होगा इस मौके पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता दीपेश गुप्ता टीजी टू सुरेश चंद मौर्य व सुशील सैनी के अलावा विद्युत विभाग के विकास मौर्य धर्मेंद्र शर्मा सर्वेश कांधे राजू नरेंद्र कुमार और विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ