विद्युत शार्ट सर्किट से 24 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

 विद्युत शार्ट सर्किट से 24 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख



फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के केवई गांव में दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने 24 बीघे गेहूं की फसल को जलाकर खाक कर दिया ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ियों ने किसी प्रकार आप पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 11:00 बजे गांव के बड़े बगहा के समीप से उठी चिंगारी ने आसपास खड़ी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया ग्रामीणों ने जब देखा तो दौड़कर मौके पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे इसी बीच कुछ ग्रामीण फायर ब्रिगेड को अवगत कराने का प्रयास करते रहे सूचना मिलते ही शाह चौकी से पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस दौरान राजस्व विभाग के भी लोग मौके पर पहुंचे और अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लिया आगजनी में अखिलेश की एक बीघा वरदानी की 3, रामविशाल की 1.50, शीतल की दो, तथा भगवनिया की 3 बीघा गेहूं की फसल के अलावा करीब 24 बीघे की फसल जलकर खाक हुई है।

टिप्पणियाँ