तीन सौ स्थानों से हटवाए गए लाउडस्पीकर, 295 की कम कराई गई ध्वनि
न्यूज़।शासन के आदेश के बाद अफसरों ने बिना अनुमति धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटवाने की पहल की तो लोग खुद ब खुद आगे आए। शाम तक तीन सौ धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा लिए गए, जबकि 295 स्थानों पर निर्धारित मानक के अनुसार ध्वनि कराई गई। जहां पर लाउडस्पीकर की अनुमति भी दी गई है वहां की ध्वनि परिसर तक ही सीमित रखने को कहा गया है। पुलिस और प्रशासन के अफसर लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम कराने के लिए निगरानी में लगे हैं। पिछले दिनों राम नवमी व हनुमान जयंती के अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों पर हिंसा हुई थी। इन घटनाओं के बाद आगामी चार मई तक पुलिस व प्रशासन के अफसरों का अवकाश निरस्त कर दिया गया था। शासन ने अफसरों को मंदिर व मस्जिद में बजने वाले लाउडस्पीकर को चिह्नित करने के लिए कहा था।इसके लिए थानावार सूची तैयार की गई। बुधवार को लाउडस्पीकर उतारने का अंतिम मौका था। अफसरों की पहल का दोनों समुदाय के लोगों ने सम्मान किया। एसडीएम सदर प्रखर उत्तम व सीओ डॉ. केजी सिंह ने सर्किल में भ्रमण की चिह्नित स्थानों की निगरानी की। एसडीएम ने बताया सर्किल में 179 स्थानों से लाउडस्पीकर हटाए जाने थे। जिसे लोगों ने खुद ही हटा लिया। कुल 65 मंदिर व 114 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। सिराथू एसडीएम राहुल देव भट्ट ने बताया 40 मंदिर व 160 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने थे, इनमें से 20 मंदिर व 55 मस्जिद से लाउडीस्पीकर हटवाए गए। बाकी स्थानों पर लाउडस्पीकर नहीं मिले। एसपी हेमराज मीणा ने बताया जिले भर में कुल तीन सौ स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाए गए। इसके अलावा 295 स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कराई गई।