जिलाधिकारी अनुराग पटेल के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 जिलाधिकारी अनुराग पटेल के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा -  जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक, समय से एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग की 20, विकास विभाग की 05, पुलिस विभाग की 08, विद्युत विभाग की 01 सहित अन्य विभिन्न विभागो की शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें उसे टालें नहीं।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपजिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, तहसीलदार नरैनी परशुराम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0 बघेल सहित समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र