नहर में तेज बहाव में पानी में उतराता बहता देखा गया अज्ञात युवक का शव

 नहर में तेज बहाव में पानी में उतराता बहता देखा गया अज्ञात युवक का शव



सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस तेज बहाव के कारण तब तक शव निकल गया


बिंदकी फतेहपुर।उफनाती नहर नहर तेज बहाव एक अज्ञात युवक का शव उतराता बहता देखा गया। ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तेज बहाव के कारण शव बहते हुए बहुत आगे निकल गया ग्रामीणों में चर्चा रही कानपुर जनपद की ओर से बहकर आया और आगे की ओर निकल गया।जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी गांव के पास ग्रामीणों ने नहर पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव उफनाते नहर के पानी में बहता हुआ देखा गया ग्रामीणों में हड़कंप मच गया भारी भीड़ एकत्र हो गई कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस बल मौके पर तुरंत पहुंचे लेकिन नहर में तेज बहाव होने के कारण शव बहुत आगे निकल गया पुलिस ने पूरे प्रयाग से खोजबीन की कि कहीं फसा तो नहीं लेकिन नहीं मिला। वहीं ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही की शव पड़ोसी जनपद कानपुर की ओर से नहर के पानी से बेहतर आया है और आगे निकल गया बताते चलें कि किसी तरह कई दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के समीप नहर में एक अज्ञात महिला का पुराना सडा शव नहर में फसा हुआ मिला था जिसको पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ग्रामीणों में चर्चा रही थी कि यह सब पड़ोसी जनपद से बह कर आया था।

टिप्पणियाँ