एसटीएफ व कल्याणपुर थाना की संयुक्त टीम ने अंतर प्रांतीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा किया बरामद

 एसटीएफ व कल्याणपुर थाना की संयुक्त टीम ने अंतर प्रांतीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा किया बरामद



फतेहपुर। कल्याणपुर थाना पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अंतरप्रांतीय गाँजा तस्कर गिरोह का भाण्डाभोड़ 03 बोरियों में 87 किलोग्राम नाजायज गाँजा, एक कंटेनर ट्रक गाड़ी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी बिन्दकी

के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 हरीसिंह , का0 कन्हैयालाल, का0 सुनील कुमार तथा एसटीएफ टीम के उ0नि0 मो0 फिरोज

खान की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.04.22 को अंतरक्रांति गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 03 बोरियों में 87 किलोग्राम नाजायज गाँजा, एक कंटेनर ट्रक गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार काफी दिनो से उड़ीसा प्रान्त से अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर उ0प्र0 के कई जनपदों में आपूर्ति

करने के सम्बन्ध में सूचनाएं  प्राप्त हो रही थी जिसके क्रम में आज STF टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि एक कंटेनर ट्रक से तस्करी कर अवैध गांजा उड़ीसा से इलाहाबाद होते हुए जहानाबाद फतेहपुर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर STF के उ0नि0 मो0 फिरोज खान मय हमराह कमान्डो राधेलाल, चन्द्रप्रकाश, हे0का0 रामशंकर चौधरी, का0 राघवेन्द्र तिवारी

तथा थाना कल्यानपुर के उ0नि0 हरीसिंह, का0 कन्हैयालाल, का0 सुनील कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर ट्रक कंटेनर

न0 UP 78 DT 2011 को मुरादीपुर व पुष्पा होटल के बीच त्रिवेदी कालेज के पास हाइवे के किनारे कानपुर की तरफ मुंह किये खडे कंटेनर की केबिन से गया प्रसाद उर्फ पूती पुत्र राम सिंह उम्र 39 वर्ष नि0 सरांय लंगर ममना थाना बकेवर जनपद फतेहपुर  पप्पू पुत्र मो0 शमी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी काजीटोला थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर व राजू

जैन उर्फ मधुर जैन पुत्र मनदर जैन उम्र 48 वर्ष नि0 बाजपेई मोहल्ला कस्बा व थाना जहानाबाद को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। तथा उपरोक्त तीनो व्यक्तियो के समक्ष उक्त ट्रक कंटेनर की खाना तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के हरे रंग के तीन बोरो में एक- एक किलोग्राम के 29- 29 पैकेट सेलो टेप से पैक कुल 87 किलोग्राम अवैध सूखा

गाँजा बरामद हुया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

गया प्रसाद उर्फ पूती पुत्र राम सिंह उम्र 39 वर्ष नि0 सरांय लंगर ममना थाना बकेवर पप्पू पुत्र मो0 शमी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी काजी टोला थाना जहानाबाद 

राजू जैन उर्फ मधुर जैन पुत्र मनदर जैन उम्र 48 वर्ष नि0 बाजपेई मोहल्ला कस्बा व थाना जहानाबाद को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार करने वाली टीम में

प्र0नि0 श्री शेर सिंह राजपूत

वरि० उ0नि0 श्री आनन्दपाल सिंह उ0नि0 हरीसिंह का0 कन्हैयालाल का0 सुनील कुमार के साथ एसटीएफ की टीम के उ0नि0 मो0 फिरोज खान हे0का0 रामशंकर चौधरी का0 कमाण्डो राधेलाल का0 चन्द्रप्रकाश

का0 राघवेन्द्र तिवारी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र