स्थानीय चौकियों में सेटिंग की बदौलत भांग के ठेकेदार चलाते हैं गांजे की दुकान

 स्थानीय चौकियों में सेटिंग की बदौलत भांग के ठेकेदार चलाते हैं गांजे की दुकान



50 से 100 रुपये में बहुत आसानी से मिल जाती है गांजे की पुडिया


जिले के एक ही परिवार के लोग कई दशकों से इस गोरखधंधे से कमा रहे लाखों


स्थानीय चौकी पुलिस और आबकारी विभाग और क्राईमब्रांच की सेटिंग से बिक रहा गांजा


शहर के पक्का तालाब, वर्मा चौराहा, पटेल नगर,देवीगंज, राधानगर बिसौली, मुरादीपुर, सुकेती और लक्षमनपुर की दुकानों में धड़ल्ले से होती है बिक्री  


 


फतेहपुर शहर की लगभग सभी दुकानें गांजे की बदौलत चलती है...इन दुकानों में बैठने वाले सेलमैन 50 से 100 रुपये में बहुत आसानी से युवाओं को गांजे की पुड़िया मुहैया करवा देते है...पुलिस और आबकारी से तगड़ी सेटिंग के बादौलत ये भांग के ठेकेदार दुकानों में नाबालिग के जरिए ये गोरखधंधा करवाने में जुटे है...चंद पैसों की लालच में ठेकेदार जरुरतमंदों और मासूमों के जरिए इस कारोबार को अंजाम देने में जुटे है...और तो और पुलिस जब भी इन दुकानों पर शिकांजा कसती है तो ठेकेदार कार्रवाई इन्हीं लोगों पर करवाते है...और मामले को रफा-दफा करके पल्ला झांड लेते है...और कुछ दिनों के बाद ठेकेदार किसी दूसरे को दुकान में बिठाकर गोरखधंधा चलाने में जुट जाते है। अभी कल ही कल्याणपुर थाने की पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर करीब 87 किलो गांजा एक ट्रक से बरामद किया है...सूत्र बताते हैं कि ये पूरा गांजा शहर के किसी सप्लायर के इशारे पर जिले में पहुंचा था...और इस मौत के सामान को इन्हीं भांग की दुकानों के जरिए युवा पीढ़ी की नशों में घल दिया जाता है...एसटीएफ को मिली सटीक मुखबिरी का नतीजा रहा कि गांजे की बड़ी खेप को धर दबोचा गया है...लेकिन आज भी शहर की पक्का तालाब, वर्मा चौराहा,पटेल नगर, बिसौली, मुरादीपुर, सुकेती और लक्षमनपुर की दुकानों में स्थानीय चौकी की सेटिंग के पूरे काम को अंजाम दिया जाता है...।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र