13 अप्रैल 022 फतेहपुर सनगांव जी एन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल सनगांव के वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण
में मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा विशेष अतिथि हाजी रजा,सत्यम तिवारी ग्राम प्रधान इफ्तिखार खा ने स्कूल के प्रथम द्वितीय व तृतीयस्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल प्रतीक चिन्ह व भेंट देकर सम्मानित करते उत्त्साहित किया, मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा ने जी एन एकेडमी के प्रबन्धक मुजाहिद हसन को शुभकामनाएं देते कहा जीवन के तीन शिक्षक माँ मार्गदर्शन मानवता सदा प्रेरणा देते है इन शिक्षकों से सदैव शिक्षा ग्रहण करते रहना चाहिए,प्रबन्धक मुजाहिद हसन ने मुख्य अतिथि विशेष अतिथि को पुष्पहार पहनाकर प्रतीक चिन्ह देते सम्मानित किया कहा इस वर्ष एडमिशन हेतु सभी छात्र छत्राओ का एडमिशन शुल्क निःशुल्क है,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है जो हम सभी मिलकर करते रहेंगे अवसर पर अरशी अमरीन,मुशाहिदुननुर, शिरीन फातमा,एरम नाज,सायबा काशिफ़ा,प्रियांशी,रुबीना,जेनन,मंतखा सहित सैकङो की संख्या में छात्र छात्राएं अभिभावक उपस्थित रहे व विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की*