जनपद बांदा मे एंटी रोमियो टीम सक्रिय, मनचलो खैर नहीं

 जनपद बांदा मे एंटी रोमियो टीम सक्रिय, मनचलो खैर नहीं 



बांदा संवाददाता। जनपद मे एंटी रोमियों फिर सक्रिय जनपद मे अब मनचलो कि खैर नहीं महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बाँदा में घूम कर पार्क और सार्वजनिक क्षेत्र में जा कर मनचलों की लगाई क्लॉस तो कहीं-कहीं मुर्गा भी बनाया बालिकाओं की सुरक्षा के तहत बाँदा महिला पुलिस लगातार सक्रिय

 पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में शासन की मंशा अनुसार जनपद के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, स्कूल, कोचिंग, बाजार एवं मंदिरों आदि में भ्रमणशील रहकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिला अपराध संबंधी आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान गर्ल्स स्कूल/कॉलेज, कोचिंग सेंटरों आदि स्थानों पर बेवजह खड़े युवकों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया। महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन द्वारा प्रदत हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 181, डायल 112 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है यदि किसी व्यक्ति द्वारा उनका पीछा करने या लगातार नजर बनाए रखने का संदेह हो तो तत्काल उपरोक्त बताए गए नंबरों पर फोन करके अवगत कराएं, जिस पर आपकी तत्काल मदद की जाएगी। महिला संबंधी हिंसा एवं आपराधिक घटनाओं को रोकने में वह चाहे आपके साथ हो या किसी अन्य महिला या बालिका के साथ हो आप दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपनी और दूसरों की मदद अवश्य करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र