परमात्मा का निज नाम ओम का ध्यान:आचार्य विश्व व्रत शास्त्री

 परमात्मा का निज नाम ओम का ध्यान:आचार्य विश्व व्रत शास्त्री



आर्य समाज के वार्षिक उत्सव का दूसरा दिन


बिंदकी फतेहपुर।परमात्मा का निज नाम ओम का ध्यान है ओम का नाम जपने से जीवन में सुख शांति आती है यह बात नगर के ललौली चौराहे के समीप दयानंद इंटर कॉलेज के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में चल रहे और समाज के 114 में वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन लखनऊ से आए आचार्य विश्व व्रत शास्त्री ने कहा

उन्होंने कहा कि ओम नाम का जप करने से दुखों से छुटकारा मिलता है ओम नाम का सुमिरन जीवन में अति आवश्यक है इससे जीवन में सफलताएं मिलती है और कष्ट दूर होते हैं उन्होंने कहा कि यज्ञ भी हमारे जीवन का एक अंग है भगवान राम तथा भगवान कृष्ण भी प्रतिदिन यज्ञ किया करते थे वही अमृतसर से पधारे भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने अपने भजनों के माध्यम से प्रभु भक्ति सामाजिक और ऋषि भक्ति के गीतों से समा बांध दिया इस मौके पर वेद प्रकाश गुप्ता अरविंद गुप्ता प्रेम धर अरविंद ओमर विश्वनाथ ओमर ओम जी गुप्ता कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ ननकऊ डॉक्टर महेश आर्य वीरेंद्र गुप्ता अश्वनी गुप्ता सरोज गुप्ता ज्ञानेंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू रविंद्र आर्य उर्फ गप्पू सुरेश कुमार तथा बड़े गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ