मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेस विभागो की समीक्षा बैठक संपन्न

 मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेस विभागो की समीक्षा बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेस विभागो की समीक्षा की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चो और गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओ , किशोरियों  के  पोषण स्तर में सुधार लाया जाय।  महिलायें बहनों  को उनके बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक करे। कुपोषित/ मैम, सैम बच्चों का  चिन्हकन करके नियमित  सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई कवच पोर्टल में फीड भी कराया जाय ताकि उन बच्चों की परस्पर निगरानी किया जा सके। जो पोषण वाटिका  लगायी गयी उनकी निगरानी रखे  जिससे पोषण में सुधार के लिए सब्जियां उपलब्ध हो सके।पोषण  से सम्बंधित सभी  बिन्दुओ में बिंदुवार समीक्षा की गयी।आगनबाड़ी ,आशाबहुये,महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूक  करें ताकि उनका व उनके बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे। आशा,आँगनवाडी कार्यकत्री आपस मे समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरूक करके लाभन्वित करे और बेहतर स्वास्थ्य दे। इस मौके पर प्राशिक्षु आई0एस0 सुश्री निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 गण सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ