एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण मचा रहा हड़कंप
मरीजों तीमारदारों से ली जानकारी
बिंदकी फतेहपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की हकीकत जानने पहुंचे उप जिलाधिकारी पर्चा बनवाने तथा दवा देने के काउंटर में आम नागरिक की तरह लाइन में खड़े हो गए काफी देर तक सब कुछ देखते समझते रहे बाद में लाइन से हटकर मरीजों तीमारदारों से पूछा कोई परेशानी तो नहीं हुई मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई दवाइयां भी मिली है और चिकित्सकों ने देखा।
उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एसडीएम पहुंचते ही हड़कंप मच गया उप जिला अधिकारी अवधेश निगम सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पर्चा बनवाने तथा दवा देने वाले काउंटर में चुपचाप खड़े हो गए आम नागरिक की तरह लाइन में खड़े हुए काफी देर तक सब कुछ देखते समझते रहे उन्होंने मरीजों तथा तीमारदारों से पूछा कि पर्चा बनवाने में कितना पैसा लगा है तो मरीजों तीमारदारों ने बताया कि निर्धारित ₹1 ही लिया गया है वही दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की तो मरीजों तीमारदारों ने बताया कि जो भी दवा चिकित्सक ने लिखी थी वह सभी दवाई अस्पताल से मिली है। इतना ही नहीं एसडीएम ने हाथ में एक्सरे फिल्म लिए तीमारदार से पूछा कि कोई पैसा तो नहीं पड़ा जिस पर तीमारदार ने बताया कि उसे एक्सरा कराने में कोई पैसा नहीं पड़ा एसडीएम ने साफ सफाई व्यवस्था भी देखी और पाया कि बेहतर साफ सफाई व्यवस्था की गई है उन्होंने चिकित्सकों कर्मचारियों से बेहतर स्वास्थ सेवा के निर्देश दिए।