पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, एक घायल
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम नगदिनपुर मोड़ के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से 13 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई जबकि 30 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाने के पौली गांव निवासी पंचीलाल पासवान का पुत्र अमित पासवान गांव के ही राजकरन पुत्र राम आसरे के साथ साइकिल से गॉव के समीप स्थित नशीम प्रधान के ईट भट्ठा गांव कबरा जा रहे थे जैसे ही ये लोग नगदिनपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया जिससे अमित पासवान की मौके पर ही मौत हो गई वही राजकरन घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।