समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने वितरित की त्यौहार की सामग्री

 समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने वितरित की त्यौहार की सामग्री



फतेहपुर।वसुधैव कुटुम्बकम सनातन धर्म की विचारधारा है जिसका अर्थ है पूरी पृथ्वी ही एक परिवार है और इस पृथ्वी पर रहने वाले सभी मनुष्य और जीवजंतु एक ही परिवार का हिस्सा हैं।इसी भाव को हृदय में रखकर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा गत वर्षों की भांति एकता,प्रेम व आपसी सौहार्द के प्रतीक ईद त्यौहार के पूर्व मदरसा इस्लाहुल अतफाल स्कूल के अति जरूरतमंद बच्चों को ईद की मिठास घोलने हेतु सेवइयां व चीनी के साथ साथ बिस्कुट,कापी, पेंसिल,कटर इत्यादि पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को ईद की शुभकामनाएं व आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के लिए कहा गया।इस अवसर पर इरशाद अहमद सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ