ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 ट्रेन से कटकर युवक की मौत



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार की देर रात निमंत्रण पर आये 25 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह निवासी सुशील कुमार गुप्ता का पुत्र शिवम गुप्ता जो शनिवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज  में निमंत्रण पर आया था। देर रात लगभग डेढ़ बजे वह दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


खुद के रिवाल्वर से चली गोली, वृद्ध घायल


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला पटेल नगर में शनिवार की शाम लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर हो जाने पर 66 वर्षीय वृद्ध को गोली लग गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ से उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला निवासी स्व0 गया प्रसाद पाण्डेय का पुत्र रामकिशन पाण्डेय शनिवार की शाम तिलक समारोह में जाने के लिये तैयारी कर रहे थे और अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर साफ कर तखत में रख दिया तभी अचानक रिवाल्वर नीचे गिर गई, लोड़ होने के कारण फायर हो गया जिससे गोली रामकिशन पाण्डेय के पैर में जा घुसी, गोली की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, देखा कि वृद्ध जमीन में पड़ा तड़प रहा है जिसे तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया।


महिला को सर्प ने डसा


फतेहपुर। खखरेरू थाने के जवाहर नगर में खेत में काम कर रही 28 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी कमलेश की पत्नी माया देवी अपने खेतों में काम कर रही थी उसी दौरान जहरीले सर्प ने डसा लिया। घर वालों को इस बात की जानकारी जब मिली तो उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।


अलग-अलग सड़क हादसों में चार घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान किशोर समेत चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती निवासी शब्बीर का 12 वर्षीय पुत्र इमरान गांव के ही एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से कही जा रहा था। बताते है कि ताम्बेश्वर वीआईपी रोड़ में मोरम होने के कारण बाइक स्लिप हो गई और अनियंत्रित होकर गिर गई और किशोर घायल हो गया। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के ही पहाड़ीपुर सनगांव निवासी मो0 अतीत की 30 वर्षीय पत्नी रूकसार फातमा खेत से घर वापस आ रही थी जब वह सड़क पार कर रही थी इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गयी। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव निवासी शब्बीर अहमद का 35 वर्षीय पुत्र शमशाद बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया, जबकि ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी राजाराम का 55 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।


गाली का विरोध करने पर युवक को पीटा


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा में गाली देने का विरोध करने पर एक लगभग 40 वर्षीय युवक को पड़ोसियों ने लाठी डण्डे से पीट पीटकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जोनिहा निवासी स्व0 बदलू का पुत्र पप्पू को पड़ोसी रामभजन व उसके पुत्र गुन्नू, गोविन्दा पत्नी सियाकली व पुत्री पूजा ने घर में घुसकर लाठी डण्डो पीट पीटकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल पप्पू ने बताया कि गुन्नू उसकी मॉ को गाली गलौज कर रहा था इसका विरोध किया तो उसने अपने भाई गोविन्दा, पिता रामभवन, मॉ सियाकली व बहन पूजा के साथ मिलकर उसे लाठी डण्डो से पीटा जिसके चलते उसके सिर व पसलियों में गभीर चोटे आई है।


27 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दस, हुसैनगंज चार, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, औंग सात तथा गाजीपुर थानाध्यक्ष ने पॉच लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र