जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास/ नीति आयोग के बिन्दुओ की समीक्षा
फतेहपुर।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास/ नीति आयोग के बिन्दुओ की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि जनपद फतेहपुर आकांक्षी जनपद है। नीति आयोग द्वारा दिये गए सभी पैरामीटर्स में जो जनपद को पिछड़ापन दूर करने के लिए कार्य किये गए है, अपने-अपने विभाग के पैरामीटर्स के प्रगति की सूची बना ले और प्रदेश और देश मे पैरामीटर्स की रैंकिंग आदि की जानकारी विस्तृत रूप से अधिकारीगण अवश्य रखे तथा अन्य किये गए विकास कार्यो की भी पूरी तरह से अपडेट सूची बना ले और अधिकारी पूरी तैयारी के साथ रहे ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री निधि बंसल, वन अधिकारी रामानुज, अपर उप जिलाधिकारी मंजू वर्मा, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, सीएमएस महिला/पुरुष, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।