बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया हवन भंडारा व भजन संध्या कार्यक्रम
हजारों की संख्या में लोगों ने पाया प्रसाद अपने को समझा धन्य
बिंदकी फतेहपुर।श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा हवन भंडारा व भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया भंडारा व भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा एक और जहां हजारों से अधिक संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया वही भजन संध्या कार्यक्रम में देर रात तक लोग भक्ति भावना से ओतप्रोत होते रहे।
नगर के रामलीला मैदान के समीप श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा हवन भंडारा व भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्री हनुमान मंदिर परिसर में जहां हवन पूजन किया गया श्री हनुमान जी की आरती हुई वही देर शाम भंडारा प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा कई हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया और अपने को धन्य समझा श्री हनुमान मंदिर का दरबार भव्यता से सजाया गया था श्रद्धालु श्री हनुमान जी के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे देर शाम भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ बाहर से आए कलाकारों द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत कर लोगों को भक्तिभाव से ओतप्रोत कर दिया गया वहीं सुंदर झांकियों का गीत के माध्यम से सुंदर प्रदर्शन किया गया जिससे हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु भजन सुनने के साथ सुंदर प्रस्तुति देखते रहे वही सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का भारी इंतजाम किया गया था कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे भारी पुलिस बल पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहा इसके अलावा महिला पुलिस बल भी लगा रहा इस मौके पर लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर रिंकू तिवारी प्रशांत ओमर रामजी गुप्ता अंकुर गुप्ता आदर्श चौहान कन्हैया ओमर रविंद्र गुप्ता तथा कुमार गुप्ता आशीष गुप्ता संदीप उर्फ राजा राजन ओमप्रकाश सोनी सोनू ओमर अश्वनी मिश्रा हर्षित द्विवेदी रवि गुप्ता सचिन कुमार सहित सैकड़ों लोग व्यवस्था को देखने में लगे हुए थे।