जब देश का किसान होगा खुशहाल तभी देश होगा बहाल

 जब देश का किसान होगा खुशहाल तभी देश होगा बहाल



देश की तरक्की का रास्ता खेत और खलिहान से होकर जाता है- शुक्ला


फतेहपुर। शहर के राधा नगर मोहल्ले में आज जेके एग्री सीट के सीओ ज्ञानेंद्र शुक्ला ने उन्नति खेत की पैदावार के विषय में बोलते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित की बात सोच रही है और सरकारों की सोच का लाभ किसानों को पूरी तरह से उठाना चाहिए उन्होंने कहा कि वह कृषि विभाग की बेहतर पढ़ाई करने के बाद किसानों के सपनों को साकार करने के लिए समूचे देश में भ्रमण करके किसानों की उन्नति बीज के माध्यम से अपने खेतों में जबरदस्त हरियाली लाने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लगभग 20 वर्ष से निरंतर एग्रीकल्चर पर शोध करते चले आ रहे हैं और किसानों को पूरी तरह से लाभकारी एवं खुशहाल बनाने के लिए इस कदम को उठाया है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी उन्नति बीजों की शोध करने में जुटी हुई है और वह किसानों तथा व्यापारियों की समस्याएं सुनकर उनको अपनी रिसर्च कंपनी तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा किसानों के चेहरे पर मुस्कान एवं खुशहाली देने का काम करेंगे। इस मौके पर आए हुए शोधकर्ता एवं किसानों तथा व्यापारियों का कमलेंद्र लोधी ने आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ