विद्यालयों में बहार, कोरोना की
हार
बिंदकी फतेहपुर।नगर बिंदकी में ललौली रोड स्थित एम.डी .इंटरनेशनल स्कूल में आज नए प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए सुस्वागतम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी तथा जूनियर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों ने खेलकूद ,मनोरंजन ,प्रतियोगिता, साज सज्जा आदि कार्यक्रमों में भाग लेकर पार्टी का आनंद उठाया । खेलकूद के अंतर्गत म्यूजिकल चेयर में नर्सरी कक्षा के ऋषि सोनकर ने जीत हासिल की इसके उपरांत नृत्य में लाइबा एलकेजी विजेता रही संगीत में हिंदी लाए माला कार्यक्रम के अंतर्गत अदिति कक्षा नर्सरी से प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संदीप कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य शशि कांत पांडे एवं अन्य सहयोगी अध्यापक गण उपस्थित रहे।