बाबा साहब के जन्मदिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत दिलाई गई बालिका सुरक्षा शपथ

 बाबा साहब के जन्मदिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत दिलाई गई बालिका सुरक्षा शपथ



फतेहपुर।डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर में प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने उनको नमन किया। इस अवसर पर डॉ0 सरिता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ0 अंबेडकर ने आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। डॉ0 शोभा सक्सेना ने डॉ0 अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा है। तत्पश्चात मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिका सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया। डॉ0 सरिता गुप्ता ने प्राध्यापकों व छात्राओं को बालिका सुरक्षा शपथ दिलायी। डॉ0 शकुंतला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महिलाओं को ऐसा वातावरण देना होगा जहाँ वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।

डॉ0 प्रशांत द्विवेदी ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमें महिला एवं पुरुष के बीच की खाई को पाटना होगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम तभी सफल होगा जब बालिका को शिक्षा के समान अवसर दिए जायें। इस अवसर पर डॉ0 मीरा पाल डॉ0 उत्तम  कुमार शुक्ला, रमेश सिंह, सुश्री ज़िया तसनीम, बसन्त कुमार मौर्य, सुश्री अनुष्का, राजकुमार,  अशोक कश्यप मिशन शक्ति सदस्य डॉ0 लक्ष्मीना भारती, डॉ0 प्रतिमा गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ0 चारु मिश्रा ने किया तथा डॉ0 ज्योति मिशन शक्ति नोडल अधिकारी धन्यवाद ज्ञापन दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र