पाँच सौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इमारत की मरम्मत एवं भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

 पाँच सौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इमारत की मरम्मत एवं भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 



बांदा - लगभग 500 वर्ष पुरानी पुरातत्व महत्व की ऐतिहासिक इमारत "बेगम सरांय" का वजूद (अस्तित्व) मिटाने व कब्जा करने के लिए भूमाफिया द्वारा तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने वाले भू माफिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने तथा क्षतिग्रस्त इमारत की मरम्मत कराये जाने कि मांग

बांदा शहर के मोहल्ला किरन कालेज चौराहा स्थित अर्सा 500 वर्ष पूर्व बांदा नवाब द्वारा निर्माण कराई गयी पुरातत्व महत्व की ऐतिहासिक इमारत "बेगम सरांय' को भूमाफिया द्वारा अस्तित्व मिटाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जिस पर प्रार्थी को शिकायत पर  नगर मजिस्ट्रेट बांदा द्वारा मौके पर जाकर ऐतिहासिक इमारत की तोड़ फोड़ रूकवाई गई परन्तु भूमाफिया द्वारा पुरातत्व महत्व की इमारत का पिछला हिस्सा तोड फोड़ कराकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इमारत के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत कराया जाना आवश्यक है और सम्बंधित भूमाफिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना भी आवश्यक है ताकि पुरातत्व महत्व की ऐतिहासिक सम्पत्तियो को हडपने की भविष्य में कोई हिम्मत न कर सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र