पाँच सौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इमारत की मरम्मत एवं भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

 पाँच सौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इमारत की मरम्मत एवं भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 



बांदा - लगभग 500 वर्ष पुरानी पुरातत्व महत्व की ऐतिहासिक इमारत "बेगम सरांय" का वजूद (अस्तित्व) मिटाने व कब्जा करने के लिए भूमाफिया द्वारा तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने वाले भू माफिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने तथा क्षतिग्रस्त इमारत की मरम्मत कराये जाने कि मांग

बांदा शहर के मोहल्ला किरन कालेज चौराहा स्थित अर्सा 500 वर्ष पूर्व बांदा नवाब द्वारा निर्माण कराई गयी पुरातत्व महत्व की ऐतिहासिक इमारत "बेगम सरांय' को भूमाफिया द्वारा अस्तित्व मिटाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जिस पर प्रार्थी को शिकायत पर  नगर मजिस्ट्रेट बांदा द्वारा मौके पर जाकर ऐतिहासिक इमारत की तोड़ फोड़ रूकवाई गई परन्तु भूमाफिया द्वारा पुरातत्व महत्व की इमारत का पिछला हिस्सा तोड फोड़ कराकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इमारत के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत कराया जाना आवश्यक है और सम्बंधित भूमाफिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना भी आवश्यक है ताकि पुरातत्व महत्व की ऐतिहासिक सम्पत्तियो को हडपने की भविष्य में कोई हिम्मत न कर सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र