मोटेश्वर महादेव मंदिर में आचार्यकुलम की बैठक संपन्न

 मोटेश्वर महादेव मंदिर में आचार्यकुलम की बैठक संपन्न



फतेहपुर। आचार्यकुलम  की बैठक मोटेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें 26 अप्रैल से आयोजित किए जाने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं 3 मई को अक्षय तृतीया के पुण्य अवसर पर आयोजित होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तय कर ली गई है। जिसमें कोटेश्वर शुक्ला, प्रदीप गर्ग, अनुराग मिश्र को क्रमशः उपनयन संस्कार श्री परशुराम जयंती एवं श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का सहसंयोजक मनोनीत किया गया। वही मनोरमा शुक्ला को कलश यात्रा प्रमुख का दायित्व दिया गया है। भोजन व्यवस्था का दायित्व पंकज त्रिवेदी, शीतला पांडेय, बच्चा तिवारी व रविंद्र द्विवेदी को दिया गया है। पेयजल व्यवस्था प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, देव नारायण तिवारी को दिया गया है। तो पांडाल एवं साउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं विशेष बाजपेई को सौंपी गई है। मीडिया एवं प्रचार-प्रसार का दायित्व विवेक श्रीवास्तव को दिया गया है। आय व्यय पर्यवेक्षक रामनाथ द्विवेदी को बनाया गया है। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला ने समस्त जनमानस से अपील किया है कि कार्यक्रम में सभी सनातन धर्म अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर लाभ प्राप्त करें एवं धर्म जागरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ