शातिर लुटेरे को थाना नरैनी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

 शातिर लुटेरे को थाना नरैनी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - ऑपरेशन क्लीन के तहत बादां पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता। शातिर लुटेरे को थाना नरैनी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये सोने के हार व रुपये के साथ अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये गए। दिनांक 13.03.2022 को थाना नरैनी क्षेत्र के चौरसिया गेस्ट हाउस के पास से महिला से की थी लूट। जनपद हमीरपुर व फतेहपुर में भी दे चुका है लूट की कई घटनाओं को अंजाम।

पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में आज दिनांक 14.04.2022 को थाना नरैनी पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 13.03.2022 को थाना नरैनी क्षेत्र में चौरसिया गेस्ट हाउस के पास से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक महिला से लूट की घटना कारित की गई थी इस संबंध में थाना नरैनी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी । विवेचना के क्रम में कड़ी मेहनत करते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से अभियुक्त की पहचान करते हुए आज दिनांक 14.04.2022 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी एक अभ्यस्त किस्म का शातिर लुटेरा है जिसने जनपद बांदा के अतिरिक्त जनपद हमीरपुर और जनपद फतेहपुर में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है । अभियुक्त के पास से लुटे गये सामान के साथ अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है ।

टिप्पणियाँ