जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर, राजकीय कन्या प्राइमरी पाठशाला नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ने  बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षा की गुणवत्ता ,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता , उपस्थित पंजिका, रसोइया घर आदि की जांच किया। हर बच्चे में प्रकृति के चेतना होती है जररूत है तो उसको निखारने की जो शिक्षा के माध्यम बच्चों माध्यम से उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जा सकता हैं, इसलिए बच्चों के शिक्षा में किसी भी प्रकार की  लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने स्वयं बच्चों  से प्रश्न पूछा और फिर ब्लैक बोर्ड पर लिखाकर उत्तर को समझाया। प्रधानाध्यापिकाओ से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, बच्चों की उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाने , बच्चों का नामांकन कराने, बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने, भोजन सामग्री के लिए प्राप्ति रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये।

उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र में   बी0एड0 के प्राशिक्षुओ द्वारा कक्ष में बच्चों को पढ़ाते हुए पाया गया , शिक्षामित्र द्वारा अभिलेखीय कार्य करते हुए पाए जाने पर कहा कि स्कूल समय के पहले कर ले अथवा बाद में एवं बच्चों को शेड्यूल बनाकर विषयवार  पढ़ाने के निर्देश दिये।

प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर नगर क्षेत्र में बी0एड0 के प्राशिक्षुओ के अनुपस्थिति पाये जाने पर नियमनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये वहीं मेन्यू के अनुसार आज तहरी व उबला हुआ दूध दिया जाना था, परन्तु बच्चों को तहरी दी गयी और उबला हुआ दूध नहीं दिया  गया  जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सख्त हिदायत दी कि बच्चों को मेन्यू के अनुसार मिड डे मील गुणवत्तापूर्ण दिया जाए । 

  इस अवसर पर संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र