बांदा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

 बांदा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक



संत तुलसी पब्लिक स्कूल में नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा -  इन्दिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी शक्ति मिशन के अन्तर्गत महिला इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में बताया। विद्यालय के डायरेक्टर जगनायक यादव व इंचार्ज सरोज गुप्ता ने भी छात्र-छात्रओं को मि इन भाक्ति के बारे में बताया। कार्यक्रम की भारूआत महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता सिंह ने सम्बोधित करते हुए बच्चों को बताया कि किस प्रकार से लड़कियों के साथ अन्याय व अत्याचार होता है और वह उसको चुपचाप

सहन करती रहती हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। उन्हें अपने ऊपर हो रहे हर जुल्म का डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस तो आपकी सुरक्षा के लिये है। अगर आपको कोई परे न करता है या किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आप तत्काल

नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में जाकर पुलिस की मदद ले सकती है। महिला कांस्टेबल किरन वर्मा व पूजा रैकवार जी ने सभी बच्चों को मि नि भाक्ति से सम्बन्धित एक लघु फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखायी। फिल्म में बालक और बालिका के बीच अन्तर व विद्यालय जाने वाली छात्राओं को परेशान करने वाले शोहदे व स्कूल व समाज में होने वाली ब्लैकमेलिंग तथा दहेज सम्बन्धी अनेक प्रकार की समस्याओं को दिखाते हुए उनसे किस प्रकार निपटना है यह भी बताया गया। कांस्टेबल नितिन सोलंकी व सौरभ सैनी ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि छात्राओं को अपनी बहन की तरह माने तथा उनका सम्मान करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल महिला हेल्प लाइन 1090 तथा 112 पर फोन करके पुलिस की सहायता ली जा सकती है। विद्यालय के प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी व डा0 जगदी  चन्सौरिया जी ने आये हुए सभी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह महिलाओं के कल्याण के लिये अपना कीमती समय निकालकर सभी छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं तथा सरकार के मि श न को कामयाब कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र