रफ्तार का कहर ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

 रफ्तार का कहर ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - आपको बता दें जिस तरह से लगातार तेज रफ्तार और लोडिंग के कारण हादसे होते रहते हैं वही रफ्तार का कहर देखने को मिला इसमें एक ट्रक ने बाइक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में भर्ती कराया गया बताया गया  कि बांदा कमासिन राजापुर रोड जय देव इंटर कॉलेज के सामने ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार शिवचरण पुत्र भावना निषाद उम्र लगभग 40 वर्ष राज नारायण पुत्र सीकदार उम्र लगभग 46 वर्ष  दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए यह दोनों बाइक सवार यह ग्राम सभा लोहरा के बताए जा रहे हैं जो कि काफी सीरियस हालत में है कमासिन  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया

टिप्पणियाँ