योगी सरकार की छवि की जा रही धूमिल, बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़

 योगी सरकार की छवि की जा रही धूमिल, बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़



बांदा संवाददाता। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां पर योगी सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। आपको बता दे कि योगी सरकार में जनता को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं तो बहुत है और शिक्षा के लिए भी योगी आदित्यनाथ की सरकार में अच्छा कार्य किया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे लोग होते है जिनकी वजह से सरकार का नाम बदनाम होता है। बताते चले कि जनपद बांदा के ग्राम पंचायत कुचौली प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट क्षेत्र कमासिन जनपद बांदा के विद्यालय का हाल कुछ यही बयां कर रहा है। बताते चले कि इस विद्यालय की प्रधानाचार्या सारिका शुक्ला के चर्चे भी जिले भर में है लेकिन किसकी हिम्मत की उनके खिलाफ कोई आवाज उठाए। बताते चले कि जब स्कूल का हालचाल जानने के लिए मीडिया बंधु पहुंचे तो पाया गया कि बच्चो को दूध  नही मिलता फल नही मिलते और मिलता भी है तो कभी कभार वो भी जब प्रधानाचार्या महोदय स्कूल आती है और उनका स्कूल आना कभी कभार ही होता है। ग्रामीण लोग भी सारिका शुक्ला से त्रस्त हो गए और वहां के कर्मचारी अध्यापक भी उनके खिलाफ कुछ ज्यादा नही बोल सके लेकिन बच्चो ने सारी पोल खोल कर रख दी। बच्चो ने साफ साफ कह दिया कि हमे कभी कभार ही दूध और फल दिए जाते हैं और प्रधानाचार्या कभी कभार ही विद्यालय आती है। वहां पर उपस्थित राजा विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य भी रहे मौजूद जिन्होंने साफ साफ शब्दों में बताया कि इस विद्यालय की हालत बहुत खराब है और बच्चो का भविष्य अंधकार में डाला जा रहा है। मेरे यहां पर कई बार आने पर भी प्रधानाचार्या सारिका शुक्ला उपस्थित नही मिली और इस विषय के बारे में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों शासन प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। अब देखना यह है कि क्या योगी सरकार की छवि ऐसे लोगो की वजह से धूमिल होती रहेगी या फिर शासन प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही करेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र