खड़े ट्रक में अनियंत्रित बाइक टकराई, दो की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी रोड लौगांव के पास शनिवार रात खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार रिश्ते में साढ़ू टकराए गए। हादसा देेखकर आसपास के लोग पहुंचे। दोनों को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को मौके पर हेलमेट नहीं मिला है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी देवेंद्र (27) और मोहनलाल (32) निवासी मोहनापुर थाना थरियांव रिश्ते में साढ़ू हैं। दोनों बाइक से सुेबह ससुराल गाजीपुर के इंद्रो गांव गए थे। जहां से शाम को देवेंद्र सुकेती गांव मामा सुरेश के घर जा रहे थे। औगासी रोड पर लौगांव मोड़ पर रोड किनारे ट्रक मौरंग उतार रहा था। अंधेरा होने की वजह से बाइक सवार ट्रक में टकरा गए। हादसे में देवेंद्र के चेहरे, गर्दन और सिर में चोट आई। वहीं मोहनलाल के चेहरे और सिर में चोट आई। मृतक देवेंद्र के पिता रमेश चंद्र लोधी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बेटे की शादी अल्पना के साथ शादी हुई थी। वहीं मृतक मोहनलाल के पिता रामकिशन बदहवास दिखे। मृतक मोहनलाल की एक साल की बेटी हेमा है। उसकी पत्नी कल्पना का भी हाल बेहाल दिखा। मौके परिजनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने किसी तरह शवों को कब्जे में ले सकी। थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति ने बताया कि हादसा गलत तरीके से रोड पर ट्रक खड़ा कर मौरंग उतारने की वजह से हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।