जनपद के अलग-अलग थाना अंतर्गत सड़क हादसे में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के लखीमपुर गांव निवासी नरेन्द्र का 30 वर्षीय पुत्र सुनील पाल अपने साथी सूर्यभान 35 रामआसरे के साथ के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था। जब वह कस्बे के बाईपास एनएच-2 में पहुंचा तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गये। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकुरी गांव निवासी बाबू का 40 वर्षीय पुत्र पंचम अपनी विक्की से रक्षपालपुर किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह खैरई गांव के पास पहुंची तभी अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गया और घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को आनन-फानन उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने एक की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया।