अतर्रा पुलिस द्वारा लापता लड़की को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द

 अतर्रा पुलिस द्वारा लापता लड़की को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा -  आपरेशन मुस्कान के तहत अतर्रा पुलिस द्वारा कर्वी चित्रकूट बस स्टैंड से लापता लड़की को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों सुपुर्द। दिनांक 21-04-2022 को सुबह 4 बजे से लापता थी लड़की, 24 घण्टे में लड़की को किया गया सकुशल बरामद। प्रभारी थाना अतर्रा व उनकी टीम द्वारा की गई बरामदगी।  परिजनों ने प्रभारी थाना अतर्रा व उनकी टीम को दिया सहृदय धन्यवाद।  पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत थाना अतर्रा पुलिस द्वारा ग्राम जरैला पुरवा अंश तेरा ब थाना अतर्रा जनपद बांदा से लापता लड़की को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द। कल दिनांक 21.04.2022 को समय लगभग 04.00 बजे सुबह एक 14 वर्षीय लड़की कु० उर्मिला पुत्री बद्री कुमार निवासी ग्राम जरैला पुरवा अंश तेरा ब थाना अतर्रा से कहीं लापता हो गयी थी, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई थी। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा लड़की की सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अतर्रा को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी अतर्रा के निकट पर्यवेक्षण में सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अतर्रा श्री अनुप दुबे

 व उनकी टीम द्वारा लड़की को सकुशल बरामद करने हेतु तलाश शुरू की गई। पुलिस द्वारा कई स्थानो पर तलाश हेतु प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांक 22-04-2022 को कर्वी चित्रकूट बस स्टैंड से लड़की को सकुशल बरामद किया गया । लड़की को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली तथा परिजनों ने प्रभारी थाना अतर्रा व उनकी टीम को सहृदय धन्यवाद दिया ।

टिप्पणियाँ