मातृ दिवस के अवसर पर यूथ आईकॉन ने मवइया स्थित वृद्धाश्रम में 16 मातृ शक्तियों की पूजन व अभिनंदन किया
फतेहपुर।पृथ्वी से भी बड़ी माँ का कद होता है इसी भाव को हृदय में रखकर मदर्स डे के अवसर पर यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मवइया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाली 16 मातृ शक्तियों का पूजन व अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुराग द्वारा सर्वप्रथम सभी माताओं के चरण पखारकर तिलक लगाया ततपश्चात सभी माताओं को माल्यार्पण किया व उनकी आरती उतार कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया,फिर सभी मातृ शक्तियों ने डॉ अनुराग के साथ मिलकर केक काटा।सभी को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया।सभी माताएं डॉ अनुराग के इस सेवाभाव से बहुत विह्वल हो गई और उन्हें बहुत आशीर्वाद व स्नेह प्रदान किया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, वार्डेन नीतू वर्मा,अशोक कुमार,संदीप व संगीता द्विवेदी उपस्थित रही।