ससुर खदेरी नदी पार्ट वन के खुदाई है जिला अधिकारी ने 250 शिक्षकों के साथ रोशनपुर टेकारी गांव में किया श्रमदान

 ससुर खदेरी नदी पार्ट वन के खुदाई है जिला अधिकारी ने 250 शिक्षकों के साथ रोशनपुर टेकारी गांव में किया श्रमदान



फतेहपुर।ससुर खदेरी नदी पार्ट-1 के खुदाई हेतु श्रमदान के महाभियान में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के 250 शिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत रोशनपुर टेकारी ब्लॉक ऐरायां में श्रमदान किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी खागा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी सी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी, ऐरायां सहित कई गण्यमान गण भी उपस्थित होकर श्रमदान में प्रतिभाग किया। इसी क्रम में ब्लॉक भिटौरा के प्रमुख श्री अमित तिवारी द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के उपस्थिति में ग्राम पंचायत चौहट्टा, ब्लॉक भिटौरा में JCB के माध्यम से श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर सुखद अनुभव भी प्राप्त हुआ। यह देखने को मिला कि ग्रामवासी बड़े हरसोउल्लास के साथ अपनी अपनी क्षमता के अनुसार श्रमदान के महाभियान में प्रतिभाग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत रोशनपुर टेकारी, ब्लॉक ऐरायां के ग्रामवासी रामप्रसाद मौर्य पुत्र श्री सुरजबली द्वारा अपने स्वमं के खर्च पर jcb द्वारा 30 मीटर नदी खुदाई कराकर श्रमदान में प्रतिभाग किया। उन्हें जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए अन्य ग्रामीणों को भी श्रमदान हेतु प्रोत्सहित किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र