भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग 5 मई को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता का करेंगे घेराव
बैठक कर बनाई गई रणनीति मौजूद लोगों को दी गई जिम्मेदारी
बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में भीषण बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया रहा यूनियन के नेताओं ने जमकर नाराजगी जाहिर की तय किया गया कि इस मुद्दे को लेकर 5 मई को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता का फतेहपुर शहर में घेराव किया जाएगा जिसको लेकर यूनियन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई कि अधिक से अधिक संख्या में लोग घेराव कार्यक्रम में पहुंचे।
रविवार को नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ स्थित सोसायटी परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बिजली की भीषण कटौती हो रही है जिसके चलते किसान तथा आम जनमानस परेशान हैं इस ज्वलंत समस्या को लेकर 5 मई को फतेहपुर शहर में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता का घेराव किया जाएगा उन्होंने कहा कि बिंदकी तहसील क्षेत्र से अधिक से अधिक यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचेंगे इस मामले में मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई इस मौके पर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के अलावा तहसील उपाध्यक्ष रज्जन सिंह तहसील प्रचार मंत्री सुखी राम जय कुमार पटेल युवा मोर्चा के तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह राकेश पासवान राज भवन छोटे लाल सोनकर बाबू सिंह के अलावा वीरेंद्र सिंह यादव कामता प्रसाद यादव वेद प्रकाश रामाधार मिथिलेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।